2 अक्टूबर को करें हाथी पर बैठी देवी महालक्ष्मी की पूजा, बोलें लक्ष्मीजी के 8 नाम, घर में बनी रहेगी सुख-समृद्धि

2 अक्टूबर को करें हाथी पर बैठी देवी महालक्ष्मी की पूजा,

बोलें लक्ष्मीजी के 8 नाम, घर में बनी रहेगी सुख-समृद्धि

हिंदू पंचांग के अनुसार, श्राद्ध पक्ष की अष्टमी तिथि को महालक्ष्मी व्रत किया जाता है।  इस दिन महिलाएं हाथी पर विराजित मां लक्ष्मी की पूजा करती हैं। इस बार ये व्रत 2 अक्टूबर, मंगलवार को है। इस दिन देवी लक्ष्मी की पूजा से घर में सुख-समद्धि बनी रहती है।

इस विधि से करें देवी लक्ष्मी की पूजा

Shri Maha Laxmi Yantra

– मंगलवार की शाम को घर के किसी हिस्से को अच्छे से साफ करें। वहां एक पटिया (चौकी) की स्थापना करें और उस पर लाल कपड़ा बिछाएं।

– अब कपड़े पर थोड़े से चावल रखें और चावल के ऊपर पानी से भरा कलश रखें। कलश के पास हल्दी से कमल बनाकर उस पर माता लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित करें।

– मिट्टी का हाथी बाजार से लाकर या घर में बना कर उसे सजाएं। नया खरीदा सोना हाथी पर रखने से पूजा का विशेष लाभ मिलता है।

– माता लक्ष्मी की मूर्ति के सामने श्रीयंत्र भी रखें। कमल के फूल से पूजा करें। सोने-चांदी के सिक्के, मिठाई व फल भी रखें।

– इसके बाद माता लक्ष्मी के आठ रूपों की इन मंत्रों के साथ कुंकुम, चावल और फूल चढ़ाते हुए पूजा करें-

– ऊं आद्यलक्ष्म्यै नम:

– ऊं विद्यालक्ष्म्यै नम:

– ऊं सौभाग्यलक्ष्म्यै नम:

– ऊं अमृतलक्ष्म्यै नम:

– ऊं कामलक्ष्म्यै नम:

– ऊं सत्यलक्ष्म्यै नम:

– ऊं भोगलक्ष्म्यै नम:

– ऊं योगलक्ष्म्यै नम:

Shri Laxmi Kuber Yantra

– इसके बाद गाय के शुद्ध घी के दीपक से मां लक्ष्मी की आरती करें। इस प्रकार विधि-विधान से पूजा करने पर मां महालक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों की मनोकामना पूरी करती हैं।

मंगलवार को ये उपाय भी करें…

पूजा करते समय 5 चीजें चढ़ाने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और भक्त की खराब किस्मत भी चमका सकती हैं। ये 5 चीजें हैं…

1. खीर

2. कमल का फूल

3. कौड़ी

4. दक्षिणावर्ती शंख

5. चांदी का सिक्का

Shri Yantra

Leave a Comment

Your email address will not be published.