Dhanteras Diwali Puja

धनतेरस के दिन 13 की संख्या भी हो जाती है शुभ, जानिए 13 सिक्के, 13 कौ‍डियां और 13 दीप के खास उपाय

धनतेरस पर जो भी उपाय आजमाए जाते हैं सामान्यत: उनसे मिलने वाला फल धनतेरस पर 13 गुना बढ़ जाता है। इस दिन 13 की संख्या शुभ मानी जाती है।

Shri Laxmi Kuber Yantra

* धनतेरस पर सूर्यास्त के बाद दीप जलाकर 13 कौड़ियां रखें, धनकुबेर और देवी लक्ष्मी का पूजन करें। आधी रात के बाद 13 कौड़ियां घर के किसी कोने में गाड़ दें। अनायास ही अपार धन प्राप्ति के योग बनने लगेंगे।

* कुबेर यंत्र लाएं, उसे दुकान के गल्ले या तिजोरी में स्थापित करें। फिर 108 बार इस मंत्र का जाप करें। अगर 108 जप नहीं कर सके तो 13 बार इस मंत्र को पढ़ें और चमत्कार देखें।

Shri Ganpati Ganesh Yantra

 

मंत्र :

ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धन्य धन्याधिपतये धन धान्य समृद्धि मे देहि दापय दापय स्वाहा

इससे धन संबंधी हर तरह की परेशानियों का अंत होगा।

* घर में चांदी के 13 सिक्के रखें और केसर व हल्दी लगाकर पूजन करें। बरकत बढ़ेगी।

* धनतेरस पर 13 दीप घर के अंदर और 13 दीप घर के बाहर दहलीज और मुंडेर पर रखें।

Prashna Kundli by Acharya Arya

 

Leave a Comment

Your email address will not be published.