ज्योतिष के ये उपाय आपकी कुण्डली में अशुभ ग्रह की छाया से बचाएंगे

अगर किसी जातक की कुंडली में किसी अशुभ ग्रह की छाया पड़ जाये तो उस जातक को जीवन में तरह – तरह की समस्याओं, परेशानियों से दो चार करना पड़ता हैं । ग्रहों की अशुभ स्थिति का सही पता लग जाये तो उनका निवारण जातक स्वंय कुछ छोटे छोटे उपायों के द्वारा अपने घर पर ही बिना रूपया पैसा खर्च किए सहज ही कर सकता । इन उपायों को करने के बाद निश्चित ही व्यक्ति जीवन में शुभ होना प्रारंभ हो जाता हैं, और सभी परेशानियां खत्म होने लगती हैं ।

Vastu Check by Scientifically

कुण्डली में अशुभ ग्रह की छाया से बचने के लिए करें-

1- सूर्य

अगर किसी जातक की कुंडली में सूर्य ग्रह का अशुभ योग बना है तो उसके कारण जातक को ह्रदय रोग, नेत्र रोग, आर्थिक हानि, झूठे आरोप लगना, एवं मान-सम्मान में कमी आना आदि परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।

यह उपाय करें-

रविवार को सूर्योदय के समय सूर्य को जल चढ़ाने के बाद किसी गरीब व्यक्ति को दान अवश्य करें । ऐसा करने से जातक की कुंडली में सूर्य ग्रह का अशुभ प्रभाव कम हो जायेगा ।

Online Astrologer – Acharya Dr MSD Arya

2- चन्द्र

कुंडली में चन्द्रमा के अशुभ होने पर उक्त जातक को मानसिक तनाव, बे वजह चिन्ता, फेफड़े संबंधी रोग एवं धन आय के स्रोतों में कमी आने लगेगी ।

यह उपाय करें-

चन्द्रमा के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए चांद को दूध, दही, चावल, सफेद फूल, सफेद चंदन और कपूर का दान करें ।

Get Appointment

3- मंगल

कुंडली में मंगल के अशुभ होने पर जातक को ह्रदय रोग, कर्ज से परेशान और जमीन जायदाद संबंधी विवाद आदि परेशानियां होने लगती है ।

यह उपाय करें-

मंगल के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए देवी माँ के मंदिर या किसी छोटी कन्या को लाल कपड़े का दान करने से मंगल का अशुभ प्रभाव कम होगा ।

Horoscope

4- बुध

कुंडली में बुध के अशुभ होने पर जातक को दांत संबंधी रोग होने के साथ घर परिवार के सदस्यों में लड़ाई झगड़ा की स्थिति बनने लगती है ।

यह उपाय करें-

बुध के प्रभाव को कम करने के लिए हरी चीजों को दान करें, जैसे हरी चुनरी, हरे कपड़े, हरे फल या सब्जी आदि ।

Varshphal Report

5- गुरु-

कुंडली में गुरु के अशुभ होने पर जातक को अपने ही पुत्र से कष्ट मिलने लगते हैं । शिक्षा में परेशानियां आने लगती है । विवाह में बाधाएं आती है ।

यह उपाय करें-

किसी लक्ष्मीनाराण मंदिर के पुजारी को पीला वस्त्र और धार्मिक पुस्तक आदि का दान गुरु ग्रह के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए करना चाहिए ।

Matchmaking – Acharya Dr MSD Arya

6- शुक्र

कुंडली में शुक्र के अशुभ होने पर जातक को वैवाहिक सुख में कमी होने लगती है । क्योंकि शुक्र ग्रह को सौन्दर्य और सम्पन्नता का प्रतीक माना गया है ।

यह उपाय करें-
माता के मंदिर जाकर लाल चुनरी चढ़ाएं । शुक्र का अशुभ प्रभाव कम होने लगेगा ।

Married Life Report

7-शनि

कुंडली में शनि की अशुभता के चलते जातक को आगजनी, दुर्घटना, आंखों के रोग और पिता से मनमुटाव जैसी परेशानि होने लगती है ।

यह उपाय करें-

तेल, सरसों, काले तिल, काला वस्त्र, जूते आदि का दान करने से शनि का अशुभ प्रभाव कम होने लगता हैं ।

Horoscope PDF Format Computerized

8- राहु

कुंडली में राहु के अशुभ होने पर जोतक के सिर पर अक्सर चोट लगने लगती है, मानसिक पीड़ा के साथ हरेक कार्यो में अड़चने पैदा होने लगती है ।

यह उपाय करें-

राहु के प्रभाव को कम करने के लिए किसी कोढ़ी को कपड़े का दान करना चाहिए।

Shubh Muhurat

9- केतु

कुंडली में केतु की अशुभता के चलते जातक को किसी से विश्वासघात का शिकार होना पड़ता है ।

यह उपाय करें-

नारियल और उड़द दाल आदि का दान करने से केतु ग्रह की शांति होती है ।

Signature Design

Leave a Comment

Your email address will not be published.