शनिवार को कर लेंगे 5 में से कोई 1 उपाय तो बड़ी-बड़ी परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है

शनि की शुभ-अशुभ स्थिति से व्यक्ति का पूरा जीवन बदल सकता है। शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए काले तिल से जुड़े उपाय बताए गए हैं। यहां जानिए काले तिल के 5 उपाय, जिनसे शनि दोष दूर हो सकते हैं। ये सभी उपाय खासतौर पर शनिवार को करना चाहिए…

Shri Shani Yantra

  1. शिवजी के साथ ही शनि को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग की विधि-विधान से पूजा करें। यदि विधिवत पूजा नहीं कर पा रहे हैं तो एक लोटे में शुद्ध जल भरें और उसमें काले तिल डाल दें। अब इस जल को शिवलिंग पर ऊँ नम: शिवाय मंत्र जाप करते हुए चढ़ाएं। जल पतली धार से चढ़ाएं और मंत्र का जाप करते रहें। जल चढ़ाने के बाद फूल और बिल्व पत्र चढ़ाएं। इस उपाय से शुभ फल प्राप्त होने की संभावनाएं बढ़ती हैं।
  2. कुंडली में शनि के दोष हों या शनि की साढ़ेसाती या ढय्या चल रही हो तो किसी पवित्र नदी में हर शनिवार काले तिल प्रवाहित करना चाहिए। इस उपाय से शनि के दोषों की शांति होती है।
  3. दूध में काले तिल मिलाकर पीपल पर चढ़ाएं। इससे बुरा समय दूर हो सकता है। यह उपाय हर शनिवार को करना चाहिए।
  4. काले तिल का दान करें। इससे राहु-केतु और शनि के बुरे प्रभाव समाप्त हो जाते हैं। कालसर्प योग, साढ़ेसाती, ढय्या, पितृ दोष आदि में भी यह उपाय किया जा सकता है।
  5. हर शनिवार काले तिल, काली उड़द को काले कपड़े में बांधकर किसी गरीब व्यक्ति को दान करें। इस उपाय से पैसों से जुड़ी समस्याएं दूर हो सकती हैं।

Online Astrologer – Acharya Dr MSD Arya

 

Leave a Comment

Your email address will not be published.