नहीं हो रही लड़की की शादी तो श्रीगणेश को लगाएं मालपुए का भोग, चाहते हैं प्रमोशन तो चढ़ाएं साबूत हल्दी की 5 गांठ

गणेश चतुर्थी पर करें 10 में से 1 उपाय, दूर हो सकता है आपका बेड लक

1.दूर्वा के गणेश बनाएं
गणेश चतुर्थी पर दूर्वा श्रीगणेश बनाकर 10 दिन तक उनकी पूजा करें। इससे आपकी सभी समस्याओं का समाधान हो सकता है।

2. मालपुए का भोग लगाएं
यदि बिटिया का विवाह नहीं हो पा रहा है तो गणेश उत्सव के दौरान भगवान श्रीगणेश को मालपुए का भोग लगाएं व व्रत रखें।

Get Appointment

3. साबूत हल्दी चढ़ाएं
श्रीगणेश को हल्दी की पांच गठान श्री गणाधिपतयै नमः बोलते हुए अर्पित करें। इस उपाय से प्रमोशन की संभावनाएं बढ़ सकती है।

4. गुड़ का प्रसाद चढ़ाएं
श्रीगणेश को 21 गुड़ की गोलियां बनाकर दूर्वा के साथ अर्पित करें। इससे स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं का समाधान हो सकता है।

Matchmaking – Acharya Dr MSD Arya

5. गणेश यंत्र स्थापित करें
गणेश उत्सव के दौरान किसी भी दिन गणेश यंत्र की स्थापना अपने घर पर करें। इसके प्रभाव से आपके परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी।

Shri Ganpati Ganesh Yantra

6. जलाभिषेक करें
गणेश उत्सव में रोज भगवान श्रीगणेश का शुद्ध पानी से अभिषेक करने से विशेष लाभ होता है। गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ भी करें।

7. पीले रंग की मिठाई चढ़ाएं
यदि लड़के के विवाह में परेशानी आ रही है तो गणेश उत्सव के दौरान श्रीगणेश को पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं।

Married Life Report

8. तिल के लड्डू चढ़ाएं
गणेश उत्सव के दौरान बुधवार को व्रत रखें व श्रीगणेश को तिल के लड्डू का भोग लगाएं। आपकी हर इच्छा पूरी हो सकती है।

9. घी-गुड़ का भोग लगाएं
श्रीगणेश को गाय के शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगाएं। इस उपाय से धन संबंधी समस्या का निराकरण हो सकता है।

10. हाथी को चारा खिलाएं
गणेश उत्सव के दौरान हाथी को हरा चारा खिलाएं और गणेश मंदिर जाकर अपनी परेशानियों का निदान करने के लिए प्रार्थना करें।

Life Prediction

Leave a Comment

Your email address will not be published.