Raksha Bhandhan Special

रक्षाबंधन विशेष

आइए जानते हैं राशि अनुसार बहनें अपने भाई को हाथ पर कोनसे कलर की राखी बांधें

Online Astrologer – Acharya Dr MSD Arya

1 मेष
राशि के भाई को मालपुए खिलाएं एवं लाल डोरी से निर्मित राखी बांधे.

2  वृषभ
राशि के भाई को दूध से निर्मित मिठाई खिलाएं एवं सफेद रेशमी डोरी वाली राखी बांधे.

3 मिथुन
राशि के भाई को बेसन से निर्मित मिठाई खिलाएं एवं हरी डोरी वाली राखी बांधे.

4 कर्क
राशि के भाई को रबड़ी खिलाएं एवं पीली रेशम वाली राखी बांधे.

Varshphal Report

5 सिंह
राशि के भाई को रस वाली मिठाई खिलाएं एवं पंचरंगी डोरे वाली राखी बांधे.

6 कन्या
राशि के भाई को मोतीचूर के लड्डू खिलाएं एवं गणेशजी के प्रतीक वाली राखी बांधे.

7 तुला
राशि के भाई को हलवा या घर में निर्मित मिठाई खिलाएं एवं रेशमी हल्के पीले डोरे वाली राखी बांधे.

8 वृश्चिक
राशि के भाई को गुड़ से बनी मिठाई खिलाएं एवं गुलाबी डोरे वाली राखी बांधे.

Life Prediction

9 धनु
राशि के भाई को रसगुल्ले खिलाएं एवं पीली व सफेद डोरी से बनी राखी बांधे.

10 मकर
राशि के भाई को मिठाई खिलाएं एवं मिलेजुले धागे वाली राखी बांधे.

Married Life Report

11 कुंभ
राशि के भाई को ग्रीन मिठाई खिलाएं एवं नीले रंग से सजी राखी बांधे.

12 मीन
राशि के भाई को मिल्क केक खिलाएं एवं पीले-नीले जरी की राखी बांधे.

आचार्य_आर्य
+91 9999954145


रक्षाबंधन का मंत्र.

येन बद्धो बलिः राजा दानवेन्द्रो महाबलः।
तेन त्वामभिबध्नामि रक्षे मा चल मा चल॥
रक्षाबंधन का धार्मिक महत्व भाई बहनों के अलावा पुरोहित भी अपने यजमान को राखी बांधते हैं इस प्रकार राखी बंधकर दोनों एक दूसरे के कल्याण एवं उन्नति की कामना करते हैं.
नोट-: समय देश काल स्थान व्यवस्था एवं पंचांग अनुसार रहेंगे .

Prashna Kundli by Acharya Arya

रक्षाबंधन विशेष
इस दिन सभी बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने से पहले एक विशेष थाली सजाती है. इस थाली में 7 खास चीजें होनी चाहिए.
1. कुमकुम
2. चावल
3. नारियल
4. रक्षा सूत्र (राखी)
5. मिठाई
6. दीपक
7. गंगाजल से भरा कलश

मोक्ष_मुक्ति
परमात्मा से आत्मा के मिलन का एक प्रयास


पूजा की थाली में क्यों रखनी चाहिए यह खास 7 चीजें?


1) कुमकुम- बहन भाई को कुमकुम का तिलक लगाती है जो सूर्य ग्रह से connected है और दुआएँ करती है कि आने वाले साल में भाई को हर प्रकार का यश और ख्याति प्राप्त हो।


2) चावल(अक्षत) – पूजा में चावल को सबसे शुभ माना जाता है। बहन भाई को कुमकुम के तिलक के ऊपर चावल लगाती है, जो कि शुक्र ग्रह से connected है और दुआएँ करती है कि “मेरे भाई के जीवन में हर तरह की शुभता आए और मेरा मेरे भाई से हमेशा प्रेम बना रहे।”


3) नारियल – इसको पूजा में श्रीफल कहा जाता है। यह राहु ग्रह से connected है। बहन जब भाई को श्रीफल देती है तो इसका अर्थ है कि आने वाले वर्ष में भाई को सभी प्रकार के सुख सुविधा के resources मिले।

Name Check & Suggestion by Numerology


4) रक्षा सूत्र (राखी) – रक्षासूत्र हमेशा दाएँ हाथ (right hand) की कलाई पर बांधा जाता है। यह मंगल ग्रह से connected है, जो कहता है कि बहन की दुआएँ हैं कि उसके भाई सभी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष मुश्किलों से उसकी रक्षा करें।


5) मिठाई- बहन भाई को मिठाई खिलाती है जो कि गुरु ग्रह से connected है, और दुआ करती है कि उसके भाई पर लक्ष्मी की कृपा रहे। भाई के संतान और वैवाहिक जीवन भी सुखद रहे। भाई के घर में सभी कार्य निर्विघ्न पूरे हों।


6) दीपक- फिर बहन भाई की दीपक से आरती करती है, जो शनि और केतु ग्रह से connected है और दुआएँ करती है कि मेरे भाई के जीवन में आने वाले रोग और कष्ट सभी दूर हों।


7) जल से भरा कलश – फिर जल से भरे कलश से भाई की पूजा करें, जो कि चंद्रमा से connected है, जिसमें बहन दुआएँ करती है किफ मेरे भाई के जीवन में मानसिक शांति हमेशा बनी रहे।

Career Report : One Year


Gift – मित्रों !! ऊपर की इन 7 चीजों में बहन की दुआओं के साथ आप के 8 ग्रह शुभ होते हैं। अब रहा नवाँ ग्रह – बुध। बुध ग्रह को बहन का कारक ग्रह माना गया है। अब आप जो बहन को उपहार देंगे उससे आपका बुध ग्रह शुभ होकर फल देगा। कहते हैं बुध ग्रह जो आपके व्यापार से connected है, अगर आपकी बहन या भाई की दुआएँ मिल जाए तो आपके व्यापार में वृद्धि कर देता है। इसलिए हमेशा अपनी बहन को गिफ्ट देकर उनकी दुआएँ लेते रहें।


तो ये थे रक्षा सूत्र के कुछ logics, जिसमें बहन की दुआओं से भाई का आने वाला समय शुभ होता है। इसलिए हर्ष के साथ अपनी बहन की दुआएँ लीजिए।

मोक्ष_मुक्ति
परमात्मा से आत्मा के मिलन का एक प्रयास

Vastu Check by Scientifically

Leave a Comment

Your email address will not be published.